WHO Full form | विश्व स्वास्थ संघटन का काम, महत्व, संरचना और स्थापना

WHO Full Form: World Health Organization

WHO Full Form in Hindi: विश्व स्वास्थ संघटन 

WHO एक वैश्विक स्वास्थ संघटन है जो विश्व के लगभग 150 देशों में कार्यरत है | 

WHO Full form
WHO Full form – WHO kya hai in Hindi

WHO की स्थापना?

1945 में यूरोप में जब सयुक्त राष्ट्र बनाने की चर्चा करने के लिए वहाके राजनयिक (Diplomats) इकट्ठा हुए थे तब WHO मतलब World Health Organization नामक कोइ ‘वैश्विक स्वास्थ संघटन’ हो इसके बारे में भी सोचा गया था | 

WHO की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी और इसी  दिन इसके संविधान को भी लागू किया गया था |

WHO की स्थापना 7 अप्रैल को की गयी थी इसीलिए विश्व भर में हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) के रूप में मनाते हैं |

WHO की स्थापना का उद्देश 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना इस सिद्धांत पर की गई थी कि, मनुष्य के जीवन में ‘स्वास्थ्य’ उसका एक मौलिक मानव अधिकार है | विश्व के सभी लोगों को बीमारी रहीत स्वास्थ्य जीवन को जीने का आनंद लेने का मौक़ा मिलना चाहिए |

WHO मनुष्य को बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त हो इस दिशा में काम करता है और विश्व भर में यह संगठन इसी आकांक्षा से प्रेरित होकर काम करता है | 

सभी लोगों को स्वास्थ्य के उच्चतम स्तर की प्राप्ति है यही WHO की स्थापना का मुख्य उद्देश रहा है |

WHO का काम 

WHO दुनिया भर में स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, दुनिया को सुरक्षित रखने और कमजोर लोगों की सेवा करने के लिए काम करता है |

विशिष्ट रोगों का नियंत्रण और उनकी रोकथाम  करना, उदा: चेचक (Smallpox) और पोलियो (Polio) की तरहके रोग |

WHO दुनिया भर में स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए, पारिवारिक स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए और पर्यावरणीय स्वास्थ्य में सुधार लाने में मदद करता है |

जैव चिकित्सा अनुसंधान (Biomedical research) को WHO विश्व भर में बढ़ावा देने का काम करता है |

जरूरत मंद देशों को स्वास्थ्य साहित्य और बिमारियों की जानकारी देने का काम WHO करता है |

वैश्विक संगठनों (Global Organizations) के साथ WHO सहयोग (Cooperation) करता है और उनको मदद करता है |

कोरोना महामारी में WHO का योगदान

साल 2020 से पुरे विश्व को कोरोना (Corona) बीमारी ने ग्रस्त किया है | कोरोना बीमारी एक व्यक्ती से दुसरे व्यक्ती में फैलने वाली बीमारी है जिसकी वजह से यह बीमारी दुनिया के लिए परेशानी बन गयी है | 

WHO सभी देशों के लिए कोरोना (Corona) बीमारी के बारे में समय-समय पर जानकारी देता रहता है |

(Corona) बीमारी के दवाई के बारे में समय-समय पर सभी देशों सूचित करता रहता है | इस बीमारी के रोकथाम के लिए उपाय बताता है |

(Corona) बीमारी को समाप्त करने के लिए सभी देशों से सहयोग की WHO को भूमिका है |

WHO की वेबसाइट पर कोरोना बीमारी और उसके रोकथाम के लिए किये जाने वाले सारे उपायों की जानकारी दी गयी  है | इन् उपयों को आप जरूर पढ़िए, निचे WHO की वेबसाइट की Link दी गयी है |

https://www.who.int

WHO के क्षेत्रीय मुख्यालय

विश्व स्वास्थ संघटन (World Health Organization) को दुनिया भर में 6 क्षेत्रों में विभाजित किया गया है |

इन छह क्षेत्रों में WHO के क्षेत्रीय मुख्यालय (Region Headquarter) है |


1. South East Asia (दक्षिण-पूर्व एशिया) में WHO का कार्यालय भारत (India) के नई दिल्ली में है |


2. Africa (अफ्रीका) में WHO का कार्यालय Brazzaville congo (ब्रेज़ावील कोन्गो) में है |


3. अमेरिका (The Americas) में WHO का कार्यालय वाशिंगटन डी. सी. (Washington D. C.) में है |


4. यूरोप (Europe) में WHO का कार्यालय डेनमार्क (Denmark) के कोपेनहेगन (Copenhagen) में है |


5. पूर्वी भूमध्यसागर (Eastern Mediterranean) में WHO का कार्यालय इजिप्त (Egypt) के अलेक्जेंड्रिआ (Alexandria) में है |


6. Wester Pacific (वेस्टर्न पैसिफ़िक) में WHO का कार्यालय Philippines  (फिलिप्पीन्स) के Manila (मनीला) में है |

WHO की संरचना

Structures of WHO: WHO के प्रशासकीय कार्यों को प्रमुख रूप से तीन विभागों में विभाजित किया गया है |

1. World health assembly (विश्व स्वास्थ्य सभा)

यह WHO का सर्वोच्च संचालक मंडल (Governing body) है | इस संचालक मंडल को ‘Health Parliament’ भी कहा जाता है | हर साल मई में इसकी जिनेवा (Geneva) में सभा होती है |

2. Executive board (कार्यकारी बोर्ड)

कार्यकारी बोर्ड में 34 सदस्य होते हैं, जिनमें से 1/3 का नवीनीकरण प्रतिवर्ष होता है |

हर साल वर्ष में दो बार जनवरी और मई मे यह World health Assembly को किये गए कामों से अवगत कराते है | 

आपातकाल में Executive board परिस्थिती के अनुसार खुद भी निर्णय ले सकते हैं।

3. The Secretariat (सचिवालय)

सचिवालय (Secretariat) का नेतृत्व महानिर्देशक (Director-General) करता है और यह सदस्य राज्यों को तकनीकी और प्रबंधकीय सहायता प्रदान करता है |

WHO के वर्तमान महानिर्देशक

मई 2017 में सत्रहवीं विश्व स्वास्थ्य सभा में WHO के सदस्य राज्यों द्वारा पाँच वर्ष के कार्यकाल के लिए डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयस (Dr. Tedros Adhanom Ghebreyesus) को डब्ल्यूएचओ महानिर्देशक (Director-General) चुना गया |

 

डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयस (Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus) अफ्रीकी क्षेत्र से ऐसे पहले व्यक्ति जो विश्व स्वास्थ संघटन मतलब World Health Organization के मुखिया बने है |

डॉ. टेड्रोस ने लंदन विश्वविद्यालय से Master of Science (MSc) in Immunology of Infectious Diseases की शिक्षा पुरी की है |

अस्मार विश्वविद्यालय से जीव विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है |

नॉटिंघम विश्वविद्यालय से Doctorate of Philosophy (PhD) in Community Health की पदवी हासील की है और London School of Hygiene and Tropical Medicine से Honorary Fellowship उन्हें मिल चुकी है |

World Health day theme

WHO हर साल सार्वजनिक स्वास्थ्य (Public Health) के एक विशिष्ट पहलू पर ध्यान केंद्रित करने के लिए, हर साल एक विश्व स्वास्थ्य दिवस विषय (World Health day theme) चुनता है |

1991 से 2021 तक हर साल WHO ने प्रकाशित की हुई Health Themes.

World Health day theme:

1991: Should Disaster Strike, be prepared
1992: Heart beat: A rhythm of Health
1993: Handle life with care: Prevent violence and Negligence
1994: Oral Health for a Healthy Life
1995: Global Polio Eradication
1996: Healthy Cities for better life
1997: Emerging infectious diseases
1998: Safe motherhood
1999: Active aging makes the difference
2000: Safe Blood starts with me
2001: Mental Health: stop exclusion, dare to care
2002: Move for health
2003: Shape the future of life: healthy environments for children
2004: Road safety
2005: Make every mother and child count
2006: Working together for health
2007: International health security
2008: Protecting health from the adverse effects of climate change
2009: Save lives, Make hospitals safe in emergencies
2010: Urbanization and health: make cities healthier
2011: Antimicrobial resistance: no action today, no cure tomorrow
2012: Good health adds life to years
2013: Healthy heart beat, Healthy blood pressure
2014: Vector-borne diseases: small bite, big threat
2015: Food safety
2016: Halt the rise: beat diabetes
2017: Depression: Let’s talk
2018: Universal Health Coverage: : everyone, everywhere
2019: Universal Health Coverage: : everyone, everywhere
2020: Support Nurses and Midwives
2021: Building a Fairer and Healthier World for Everyone

Leave a Comment